Friday, October 11, 2024
Homeप्रदेशजम्मू-कश्मीरः पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बननी तय

जम्मू-कश्मीरः पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बननी तय

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार बननी तय हो गई है। दोनों पार्टियों के बीच समझौतों के मुताबिक पीडीपी प्रमुख मुफ्ती मोहम्मद सईद राज्य के अगले मुख्यमंत्री जबकि बीजेपी के निर्मल सिंह उप-मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। आरएसएस के प्रभावी नेता इंद्रेश कुमार ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी ने साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। इसलिए, दोनों पार्टियां इस दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’ इंद्रेश कुमार के इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी ने धारा 370, सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून और राज्य विषय जैसे विवादास्पद मुद्दों पर अपने तेवर में नरमी लाई है। इन्हीं मुद्दों पर पीडीपी और बीजेपी के बीच सरकार गठन को लेकर पेंच फंसे हुए थे। इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता ने खंडित जनादेश दिया है। पीडीपी 28 सीटों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है जबकि बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments