गोवा के समुद्र में देर रात भारतीय नौसेना का विमान डॉर्नियर क्रैश हो गया । जिसमें चालक दल के दो अधिकारी लापता हो गए जिनकी तलाश जारी है ।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गोवा के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में करीब 25 समुद्री मील दूर घटित हुई। इस विमान में तीन लोग सवार थे। डॉर्नियर विमाननियमित प्रशिक्षण मिशन पर था ।
विमान में सवार तीन में से एक शख्स फ्लाइट कमांडर को बचा लिया गया है जबकि दो अन्य अधिकारी, जिसमें एक कैप्टन व एक ऑब्जर्वर शामिल हैं जो कि लापता हैं। विमान के साथ अंतिम संपर्क रात के 10.08 बजे हुआ था, इसके बाद विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया।
विमान को खोजने व बचाव कार्यक्रम में छह से ज्यादा जंगी जहाज व कुछ विमान लगाए गए हैं। लापता अधिकारियों की खोजबीन के लिए तलाश अभियान जारी है ।