पुणे सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने आज राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के कैडेटों से देश की अखंडता एवं संप्रभुता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। जनरल सिंह ने पुणे के समीप खडकवासला में इस प्रतिष्ठित संस्थान के 127वें कोर्स के पासिंग आउट परेड के निरीक्षण के अवसर पर कहा, ‘‘अपने पड़ोसी के हाल के अतिक्रमण पर गौर करते हुए हमें किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। तैयार रहना इस क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने का सबसे भरोसेमंद तरीका है और हमारी ताकत किसी भी उस तत्व के लिए प्रतिरोधी साबित होनी चाहिए जो हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करने का दुस्साहस करे।”
उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को आंतरिक अशांति एवं प्राकृतिक आपदा समेत सभी चुनौतियों से निबटने के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि देशवासी देश के समक्ष मौजूद समस्याओं के हल के लिए सेना की ओर देख रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आपको उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना चाहिए एवं मापदंड और ऊंचा करना चाहिए।’’ आज 355 कैडेट पास आउट हुए जिनमें कैडेट अर्पित सांगवान ने सर्वांगीण रूप से राष्ट्रपति स्वर्ण पदक जीता।