नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरण जेटली ने राजस्व आसूचना एजेंसियों से कर चोरी और तस्करी पर लगाम लगाने के लिए अपने समकक्ष वैश्विक इकाइयों के साथ सहयोग बढ़ाने का आह्वान करते हुए कहा कि मुक्त व्यापार का मतलब उचित व्यापार भी होना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि हालांकि पिछले कुछ वर्षों में गैरकानूनी वित्तीय गतिविधियों के लिए राजकोषीय प्रोत्साहन कम हुआ है और राजस्व आसूचना अधिकारियों को ‘‘कर चोरी और तस्करी’’ पर नियंत्रण के लिए वैश्विक सहयोग अवश्य बढ़ाना चाहिए। दूसरे क्षेत्रीय सीमाशुल्क प्रवर्तन सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि कर चोरी और परिवर्जन पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम जरूरी हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ‘मुक्त व्यापार उचित व्यापार’ रहे।