Monday, September 16, 2024
Homeप्रदेशओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गर्वः शाहरूख

ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गर्वः शाहरूख

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने आज कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ‘लैंगिक और धार्मिक समानता’ विषय पर दिए गए भाषण में उनका जिक्र किए जाने से वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। भारत यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन सीरी फोर्ट सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ओबामा ने शाहरूख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायलॉग ‘सेनोरिटा, बड़े बड़े देशों में छोटी छोटी बातें होती रहती हैं.’’ बोलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जब अपना वक्तव्य शुरू किया तो मानवीय मूल्यों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने मिल्खा सिंह, मेरी कॉम और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी सहित एक बार फिर शाहरूख का नाम लिया। शाहरूख ने ट्वीट किया है, ‘‘लैंगिक और धार्मिक समानता पर राष्ट्रपति ओबामा के भाषण का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं। दुःख की बात है कि वह भांगड़ा नहीं कर सके.. अगली बार छैंयां छैंयां पक्का।’


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments