Friday, October 11, 2024
Homeप्रदेशऐसे बयानों व कठोर भाषा से बचें: नरेन्द्र मोदी

ऐसे बयानों व कठोर भाषा से बचें: नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादास्पद बयान को लेकर पिछले तीन दिनों से संसद में चल रहे विपक्ष के भारी हंगामे के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्यसभा में इस बयान को खारिज करते हुए कहा कि हमें इस तरह के बयान एवं कठोर भाषा से बचना चाहिए। उन्होंने इस मुद्दे पर हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपील की कि वह सदन के कामकाज को चलने दें क्योंकि मंत्री पहले ही माफी मांग चुकी हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस मामले यह संदेश मिलता है कि ”हमें मर्यादा को नहीं तोड़ना चाहिए और देश हित को आगे बढ़ाना चाहिए।’’ मोदी ने आज उच्च सदन में कहा, ‘‘मुझे इस बात की जानकारी मिली कि एक केन्द्रीय मंत्री के बयान को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। मैंने भाजपा संसदीय दल की बैठक में इस बयान को कठोरता से नामंजूर किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी को इस तरह के बयानों एवं कठोर भाषा से बचना चाहिए। मैंने चुनाव की गर्मागर्मी के बीच इस बात का प्रयास किया कि मर्यादा को नहीं लांघा जाये।’’ प्रधानमंत्री ने साध्वी निरंजन ज्योति का उल्लेख करते हुए कि वह एक नयी मंत्री हैं और हम उनकी पृष्ठभूमि भी जानते हैं। मोदी ने कहा, ‘‘उन्होंने इस मामले में क्षमा मांग ली है। आप (विपक्ष के नेता) इतने वरिष्ठ हैं..आप को क्षमा का भाव रखना चाहिए।’


RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments