-ऋषभ दुआ और पीयूष खुल्लर
एक्टर अरमान कोहली एक बार फिर सुर्ख़ियों में आये हैं। दरअसल, अरमान ने एक बार फिर बवाल मचा दिया है। उन्होनें अपनी गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट की हैं और नीरू को गंभीर चोट भी आई हैं, उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। कहा जा रहा है कि अरमान ने ये सब गुस्से में किया है। ये मामला रविवार का हैं, जब रात को नीरू ने सांताक्रूज (पश्चिम) पुलिस स्टेशन में अरमान के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी।
पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी सेक्शन 326 के तहत केस दर्ज किया हैं, जिसकी वजह से अरमान को 7 साल तक की सजा हो सकती हैं। रविवार को पुलिस उनके घर पूछताछ के लिए भी गई थी, लेकिन अरमान वहां मौजूद नहीं थे।
अरमान को गुस्सा बहुत आता हैं, वो बिग बॉस के घर में भी अपना आपा खो चुके हैं। उन्होंने कंटेस्टेंट्स को गाली दी थी और हाथापाई भी की थी। बिग बॉस में आने के पहले अरमान तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को डेट कर चुके हैं। बिग बॉस में उनकी नजदीकियां काजोल की बहन तनीषा से बढ़ी थी, लेकिन घर से बाहर आने के कुछ समय बाद उनका भी ब्रेकअप हो गया था।
अरमान कोहली ने फिर खोया आपा, गर्लफ्रेंड बनी शिकार।
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on