Wrestler Protest : बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने को भारतीय सोशलिस्ट मंच ने डीएम को दिया ज्ञापन
भारतीय सोशलिस्ट मंच के तत्वाधान में सोमवार को महिला पहलवानों के पक्ष में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया, ज्ञापन में मांग की गई कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को तत्काल रूप से गिरफ्तार किया जाए और उनके मुकदमे के ट्रायल के लिए विशेष अदालत का गठन किया जाए।
इस प्रदर्शन में शाहिद हुसैन जैन पाल असलम पंचायती सुरेश सैनी जी सिंह मुन्ने खां नीरज त्यागी नरेंद्र सैनी श्रीमती गीता गोयल रियाज अहमद नूरी इरफान अहमद कोमल शर्मा मोहम्मद आजम नरेश यादव राम अवतार यादव प्रताप सिंह नायक डॉ नजाकत इंजीनियर राशिद हुसैन रिजवान उन रहमान कोमल शर्मा शाहनवाज आदित्य कुमार आदि लोग शामिल हुए।
Comments are closed.