Thursday, May 9, 2024
Homeअन्ययोग दिवस पर वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग ने किया तीन दिवसीय...

योग दिवस पर वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग ने किया तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन

किरतपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला विंग ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर तीन दिवसीय निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया।इस अवसर पर काफी संख्या में लोगों ने लाभ लिया।प्रातः पांच से छः बजे तीन दिन तक आर्य समाज में योग किया गया। शिविर के समापन पर योगाचार्य सोमदत्त जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल,जिलाध्यक्ष साधना रस्तोगी,मीडिया प्रभारी बबीता अग्रवाल,जिला महामंत्री  मीना अग्रवाल,कोषाध्यक्ष रेणुका गोयल,मंत्री सरिता अग्रवाल,बीना,कविता,बेबी,व अन्य योगकर्ता शामिल हुए।

प्रशिक्षक आचार्य सोमदत्त द्वारा स्थानीय लोगों को कराया गया योगाभ्यास। योग शिविर में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष रितु अग्रवाल ने बताया कि  योग मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है। नियमित योगाभ्यास से तन और मन के विकार दूर होते हैं और इंसान को एकाग्रता प्राप्त होती है। योग हमारी जीवन शैली में शामिल होगा तो निश्चित तौर पर हम शारीरिक रूप से मजबूत होंगे और स्फूर्ति का अहसास रहेगा। सभी ने संकल्प लिया कि नियमित योग अवश्य करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments