नई दिल्ली । उत्तरांचल भ्रात्री सेवा संस्थान की बुराड़ी में बैठक हुई। संस्थान विगत छह वर्षो से निगम बोध घाट कश्मीरी गेट पर प्रत्येक रविवार को नि:स्वार्थ सेवा करता है। इसके अलावा हिंडन घाट पर भी संस्थान दिल्ली की तरह हर रविवार को अपनी सेवाएं दे रहा है। बैठक में पांचों शाखा कार्यालय बुराड़ी, विनोद नगर, मौजपुर, मोहन गार्डन व वैशाली-इंदिरापुरम के पदाधिकारी हरदा उत्तरांचली, कुंदन सिंह रावत, हरि सिंह रजवार, मानवेंद्र सिंह मनराल, भगवत सिंह, बिशन हरियाला (गायक), नरेंद्र रावत, नारायण मोलखी, हीरा बल्लभ, दिनेश जोशी, प्रहलाद गुसाई, कैलाश चौहान, कुंदन सिंह बिष्ट, हेमंत रावत, हयात सिंह राणा, हरिसिंह रामनाथ प्रसाद, तारा सिंह बिष्ट, बीरेंद्र रावत, नंदन सिंह रावत, देवरथ चौहान, बहादुर सिंह, पूरन सिंह, कमल रावत आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर बैठक में मौजूूद पदाधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड महापंचायत पूरे दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड की प्रमुख संस्था व बुद्धिजीवी लोगों को जोड़कर समाज को एक ऐतिहासिक पहचान देंगे। यह मुहिम पूरे दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड के सामाजिक लोगों को एक नई दिशा देकर एक मानव सेवा से जुड़ेंगे। पहली उत्तराखंडी महापंचायत में बुराड़ी के प्रमुख संस्थान कुमाऊं सांस्कृतिक कला मंच, बद्रीनाथ सांस्कृतिक समिति, कुमाऊं सांस्कृतिक मंच, आरडब्ल्यूए जन कल्याण समिति प्रधान एन्क्लेव, श्रीराम आदर्श रामलीला समिति केशव नगर, श्री नारायण निष्काम सेवा समिति कमालपुर आदि ने विचार-विमर्श किया। उत्तराखंड महापंचायत उद्घोष की अगली बैठक मौजपुर में आयोजित की गई।