नेहा राठौर
आगरा में फतेहाबाद तहसील के प्रतापपुरा गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दस साल की मासूम बच्ची ने अपने भाई को एक थप्पड़ मारने के पछतावे में अपनी जान दे दी।
प्रताप पूरा गांव में एक दस साल की बच्ची अपने दो छोटे भाइयों के साथ रहती थी। वो अपने भाइयों से बहुत प्यार करती थी और इसी प्यार के चलते उसने अपनी जान दे दी। जब इस मामले में पड़ोसियों से पुछा गया तो उन्होंने बताया कि 13 मार्च को बच्ची ने अपने भाई से झगड़ने के बाद उसे थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद उसने पछतावे में आकर खुद को घर में फांसी लगा ली। आपको बता दें कि घटना के वक्त बच्ची घर पर अकेली थी। हाल ही में बच्ची की मां का निधन हुआ था और बच्ची की बड़ी बहन जो कपड़े की दुकान में काम करती है वह घटना के वक्त वहां मौजूद नहीं थी।
यह भी देखें – दिल्ली पुलिस ने ”काला झटैडी गैंग ”के दो शार्प शूटर को किया गिरफ्तार
वहीं इस घटना पर साइकेट्रिस्ट डॉ. केसी गुरनानी का कहना है कि इस केस में बच्ची ने मार खाने के डर से जान दी, उसे डर था कि उसकी जब उसकी बड़ी बहन को पता चलेगा तो उसकी पिटाई होगी इसलिए उसने ये कदम उठाया होगा। उन्होंने आगे कहा कि कई बार जब माता- पिता बच्चों से कहते है कि वो मर जाते तो अच्छा होता। इन बातों का बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। कुछ बच्चे जो समझ नहीं पाते वे ऐसी बातों को दिल से लगा लेते है, जो उनके लिए घातक होता है इसी कारण ऐसे मामले होते है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।