Lok Sabha Election 2024: मायावती ने बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा है, वहीं उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन में खास सावधानी बरती जाए।
UP BSP Alliance: तो क्या मायावती को बीजेपी ने इतना मजबूर कर दिया है कि उन्होंने गठबंधन के बिना चुनाव लड़ने के ऐलान कर दिया है। वह भी तब जब देश की सभी पार्टियां या तो इंडिया से जुड़ रही हैं फिर एनडीए से। जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए का कुनबा बढ़ता जा रहा है और एनडीए गठबंधन मिशन-24 से पहले अपने को मजबूत करने में जुटा हुआ है. वहीं इस चुनाव में सभी दलों की नजरें लोकसभा की सबसे अधिक सीटों वाले सूबे उत्तर प्रदेश पर बनी हुई हैं। यूपी में बीजेपी मिशन 80 के तहत काम करने में लगी हुई है तो वहीं समाजवादी पार्टी ने भी अपने पूरी ताकत लगा दी है।
इसी बीच प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि वह इस लोकसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एलान किया कि बसपा 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दावा किया है कि- “बसपा को यूपी में गठबंधन करके लाभ के बजाय नुकसान ज्यादा उठाना पड़ा है, क्योंकि बसपा का वोट स्पष्ट तौर पर गठबंधन वाली दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है किंतु दूसरी पार्टियां अपना वोट बीएसपी उम्मीदवारों को ट्रांसफर कराने की न सही नीयत रखती हैं और न ही क्षमता. जिससे अन्ततः पार्टी के लोगों का मनोबल प्रभावित होता है। इस कारण बसपा सत्ता व विपक्ष दोनों गठबंधनों से अलग व दूर रहती है.”
बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को दिया ये निर्देश
वहीं मायावती ने एनडीए और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए और विपक्षी गठबंधन अगले लोकसभा चुनाव में जीत के दावे कर रहा है। हालांकि इन दोनों के ज्यादातर वादे सत्ता में आने के बाद खोखले ही साबित हुए हैं। इसके साथ ही मायावती ने बसपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया है। इसके साथी ही उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों के चयन में खास सावधानी बरती जाए।