Friday, May 3, 2024
Homeअन्यUP Politics : ओमप्रकाश राजभर का दावा - यूपी में अब कोई...

UP Politics : ओमप्रकाश राजभर का दावा – यूपी में अब कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता 

Om Prakash Rajbhar On Akhilesh Yadav: एनडीए (NDA) में शामिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर हमला बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक बार फिर से सपा अध्यक्ष (Samajwadi Party) को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अब कभी कोई यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेगा.

घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे ओम प्रकाश राजभर से पत्रकारों ने अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया तो ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि, “अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा…?” उन्होंने कहा कि “सुन लो ये राजभर कह रहा है कि अब उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री बन ही नहीं सकता है. अब उनको किसी पटेल, मौर्य, चौहान, निषाद, बिंद या राजभर को सीएम बनाना पड़ेगा तभी वो सरकार में आ सकते हैं वरना अब वो सरकार में नहीं आ सकते हैं.

क्या सपा के साथ फिर जाएंगे राजभर?

ओम प्रकाश राजभर से इस बीच एक पत्रकार ने सवाल किया कि अगर वो आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे तो क्या आप उनके साथ जाएंगे, इसके जवाब में राजभर ने साफ इनकार कर दिया कि वो अब सपा के साथ कभी नहीं जाएंगे. ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष पर हमलावर बने हुए हैं. इससे पहले भी उन्होंने सपा के पीडीए फॉर्मूले पर निशाना साधा था.

अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर निशाना

सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश पीडीए का शोर तो बहुत मचाते हैं लेकिन टिकट बंटवारे के समय भूल जाते हैं. उन्हें अब पीडीए के साथ ‘एस’ भी जोड़कर ‘पीडीएएस’ कर लेना चाहिए, यानी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग. उन्होंने दावा किया कि अखिलेश के पीडीए का अब एनडीए में विलय हो गया है. एनडीए ने पीडीए को टिकट दे दिया है, अब सपा को कुछ नहीं मिलेगा. उन्हें सिर्फ गिनती के कुछ वोट ही मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments