गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र बिछिया जंगल तुलसीराम स्थित गुड़ भोजनालय में एक किशोर की लाश मिलने के बाद सनसनी मच गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उसे नाले से बाहर निकाला गया और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
जानकारी के मुताबिक बिछिया जंगल तुलसीराम वार्ड नंबर 23 के कुम्हार टोला निवासी प्रहलाद साहनी के 14 वर्षीय पुत्र विनीत सहनी जो दीवान पब्लिक स्कूल में सातवीं का छात्र है।अपने मित्रों के साथ नाव द्वारा नाला पार कर आरपीएफ रेलवे कॉलोनी में जंगल जलेबी तोड़ने गया था।
इस दौरान वहां कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया, बताया जा रहा है कि मारपीट के बाद उन युवकों ने विनीत को गोड धोईया नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। उसके साथ गए युवकों ने जब इसकी सूचना परिजनों को दी तो लोग मौके पर पहुंचे और उसकी तलाश शुरू कर दी। कुछ देर के प्रयास के बाद उसको पानी से निकाला गया और बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। बच्चे की मृत्यु के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही युवक के पिता की तहरीर पर शाहपुर थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की शुरू कर दी है। हालांकि यह जानकारी अभी नहीं हो पाई है कि किस वजह से युवक की हत्या हुई है।