Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यGreater Noida : प्राधिकरण पर किसान सभा के बैनर तले किसानों का...

Greater Noida : प्राधिकरण पर किसान सभा के बैनर तले किसानों का धरना जारी- गंगेश्वर दत्त शर्मा शर्मा

ग्रेटर नोएडा । किसानों के ज्वलंत मुद्दों/ समस्याओं को लेकर किसान सभा की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के समक्ष 3 मई 2023 को नौवें दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। गौरतलब है कल प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया था प्राधिकरण के साथ चली कई घंटे वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म होने के कारण आज भी किसान प्राधिकरण के समक्ष डटे रहे।
किसान नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, वीर सिंह नेताजी, जगबीर नंबरदार, विकास आदि नेताओं ने कहा कि समस्याओं का समाधान होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आने वाले दिनों में संघर्ष को और बड़ा रूप दिया जाएगा।


किसानों के आंदोलन के समर्थन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव रामस्वारथ सहित कई सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद व केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments