दिल्ली में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसे में दो अलग अलग जगह पर तीन लड़कों की मौत हो गयी. पहली घटना अलीपुर के पल्ला गाँव की है .जहाँ यमुना में मूर्ति विसर्जित कर रहे चार लड़के डूबने लगे तो आस पास के लोंगो ने मौके पर पहुँच कर उनमें से तीन को तो बचा लिया, लेकिन २० साल का अंकित नदी के तेज बहाव में बह गया .बाद में ग़ोताख़ोरो की मदद से अंकित की लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया .अंकित दिल्ली के नरेला का रहने वाला था.
वहीँ दूसरी घटना शाहाबाद इलाके की है बवाना नहर में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो लड़के डूब गए , जिनमें से एक संदीप है दूसरा उसका साथी दीपेंद्र है जिनकी उम्र २० साल बतायी जा रही है .इनके शव की तलाश जारी है .जो अभी तक बरामद नहीं किये जा सके हैं.
मूर्ति विसर्जन के दौरान दिल्ली में तीन की मौत
Recent Comments
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on
Delhi Keshavpuram : जेई कृष्ण गहलोत पर लगाया गया रिश्वत लेकर नगर निगम की जमीन पर सीढ़ी बनवाने का आरोप
on