Thursday, May 16, 2024
Homeअन्यमणिपुर पर यही तो बोलना है प्रधानमंत्री जी ?

मणिपुर पर यही तो बोलना है प्रधानमंत्री जी ?

दिल्ली दर्पण टीवी ब्यूरो 
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के साथ अत्याचार नहीं सह सकते। किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है। आरोपी वीडियो बनाते हैं, पुलिस शिकायत नहीं लिखती। छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर तक सुरक्षित नहीं हैं। कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस नेता पीड़िता महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं।

यह बात  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमे गुरुवार को राजस्थान के सीकर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करते हुए कही। पीएम ने ये जो बात राजस्थान में बोली हैं यही बात तो मणिपुर मामले में बोलनी हैं फिर चुप क्यों हैं। मणिपुर में तो सेना के सूबेदार रहे पति के सामने उनकी पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। एक भाई के सामने उसकी बहन के साथ गैंगरेप हुआ और जब उसने विरोध किया तो उसकी हत्या कर दी। एक पिता के सामने उसकी बेटी के साथ रेप किया जब उन्होंने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी। मतलब पीएम मोदी जनता को पूरी तरह से बेवकूफ समझते हैं। बिहार के बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने पीएम मोदी को आइना दिखाने का काम किया है पर मोदी हैं कि वह बस अपने सामने किसी को कुछ नहीं समझते।

दरअसल अब पीएम मोदी को विपक्ष का इंडिया ही दिखाई देता है। इस अवसर अपर पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन इंडिया पर ही तीखा हमला बोला। पीएम ने कहा, सिमी के नाम में भी इंडिया था, उसने नाम बदलकर पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) कर दिया।

पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष ने गठबंधन का नाम इसलिए बदला ताकि कारनामे छिपा सकें. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस का मतलब लूट का बाजार है। लोकतंत्र में हर सरकार को अपने काम का हिसाब देना होता है, लेकिन क्या राजस्थान में कांग्रेस अपने काम का हिसाब देती है? इन्होंने कीमती समय आपसी खींचतान में, वर्चस्व की लड़ाई में बरबाद किया।

हमारे तीज त्योहारों पर मंडरा रहा खतरा- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में दलितों पर अत्याचार चरम पर है. नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। हमारे तीज-त्योहारों पर खतरा मंडराता रहा है. कब पत्थर चलने लगे, कब गोलियां चले, कब कर्फ्यू लग जाए, कोई नहीं जानता।

राजस्थान के लोग बहन-बेटियों के साथ अत्याचार नहीं सह सकते। किसी दलित बहन के साथ उसके पति के सामने गैंगरेप होता है। आरोपी वीडियो बनाते हैं, पुलिस शिकायत नहीं लिखती। छोटी-छोटी बच्चियां और स्कूलों में पढ़ाने वाली टीचर तक सुरक्षित नहीं है. कार्रवाई करने के बजाय कांग्रेस नेता पीड़िता महिलाओं पर ही झूठ बोलने का आरोप लगाते हैं।

विपक्षी गठबंधन इंडिया को बताया पैंतरा

कांग्रेस ने उसके सहयोगियों ने नाम बदलकर नया पैंतरा चला है। पहले कोई कंपनी बदनाम हो जाए तो कंपनी वाले नया बोर्ड लगाकर लोगों को मूर्ख बनाकर अपना धंधा-पानी चलाते हैं। कांग्रेस और उसकी जमात उन्हीं कंपनियों की नकल कर रही है।

पीएम मोदी ने कहा, इनका तरीका वही है जो देश के दुश्मनों ने अपनाया है. पहले भी इंडिया के नाम के आगे अपने नाम को छिपाने का प्रयास किया गया है। ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया था।  कांग्रेस के शासन काल में सिमी यानि स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट इंडिया बना था। नाम में इंडिया था,लेकिन मिशन इंडिया को बरबाद करने का था। जब बैन हो गया तो नया नाम लेकर आए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया. नाम नया लेकिन काम वही पुराना।

किसानों के खाते में भेजी सम्मान निधि

इसके पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सीकर में देश के 9 करोड़ किसानों को सम्मान निधि भी जारी की। इस साल 9 महीने में पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान का ये 9वां दौरा है। राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान के लोगों का स्नेह मुझे बार-बार इस वीर धरा पर खींच लाता है।

पीएम मोदी ने कहा, ”मेरा सौभाग्य है कि वीरों की भूमि शेखावटी से देश के लिए अनेक विकास परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। आज यहां से देश के करोड़ों किसानों के पीएम किसान सम्मान निधि के लगभग 18,000 करोड़ सीधे उनके बैंक खाते में जमा हुए हैं। आज देश में 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत की गई है. गांव और ब्लॉक लेवल पर बने इन केंद्रो से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.”

मिट्टी से सोना निकालता है किसान- पीएम मोदी

पीएम ने आगे कहा, ”हमारी सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. किसान का सामर्थ्य, किसान का परिश्रम, मिट्टी से भी सोना निकाल देता है। इसलिए सरकार देश के किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.”

बचा रहे किसान भाइयों के पैसे- पीएम मोदी

पीेएम मोदी ने बताया, ”हमारी सरकार कैसे अपने किसान भाइयों के पैसे बचा रही है। इसका एक उदाहरण यूरिया की कीमतें भी हैं। हमारी सरकार ने कोरोना और रूस-यूक्रेन युद्ध का असर किसानों पर नहीं पड़ने दिया. आज देश में यूरिया की जो बोरी 266 में देते हैं वही बोरी पाकिस्तान में करीब 800 में मिलता है। बांग्लादेश में 720 और चीन में 2100 की मिलती है. अमेरिका में यूरिया की यही बोरी 3,000 से ज्यादा की मिल रही है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments