Saturday, April 20, 2024
Homeअन्यभारत तिब्बत मैत्री संघ की बैठक में पंचेन लामा की रिहाई का...

भारत तिब्बत मैत्री संघ की बैठक में पंचेन लामा की रिहाई का मुद्दा उठा

रीवा । भारत तिब्बत मैत्री संघ की जिला स्तरीय एक विशेष बैठक स्थानीय पूनम जनवासा में संपन्न हुई । बैठक में हमलावर चीन के चंगुल से भारतीय भूभाग की मुक्ति की मांग उठाई गई । तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा को एक दूसरे का पूरक बताया गया। यह जानकारी दी गई कि करीब 28 वर्ष पहले परम पावन दलाई लामा जी के द्वारा बालक गेंदुन छोक्की निम्मा को 11 वें पंचेन लामा घोषित करने के बाद घबराई चीन सरकार द्वारा 1995 में मात्र 6 वर्ष की उम्र में बालक का अपहरण कर नजरबंद बना लिया था। 11वें पंचेन लामा के बंदी जीवन का बहुत अधिक समय गुजर गया। भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे ने कहा है कि पंचेन लामा को चीन के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे प्रयास में तेजी लाना चाहिए।

28 वर्ष के लंबे समय से राजनीतिक बंदी के रूप में निरूद्ध रखे गए पंचेन लामा जी की रिहाई चीन की सरकार को तत्काल बिना शर्त करनी चाहिए। बैठक में बंदी बनाए गए पंचेननामा की स्मृति कथा और तिब्बत की पहली मासिक पत्रिका तिब्बत देश का वितरण किया गया। बैठक में भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे, वरिष्ठ नेत्री नजमुन्निसा, समाजसेवी आर के पटेल, शेषमणि शुक्ला, दीपक गुप्ता एडवोकेट, सतीश कुशवाहा एडवोकेट आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments