Wednesday, May 1, 2024
Homeअन्यThane: मनोज साने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, लिव-इन...

Thane: मनोज साने 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा गया, लिव-इन पार्टनर की हत्या कर लाश को कूकर में उबाला

 

 

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे में अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के आरोपी  मनोज साने को आज यानी गुरुवार को मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया । कथित तौर पर अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसे कल रात गिरफ्तार किया गया था।

क्या था पूरा मामला

दरअसल बुधवार को ठाणे के मीरा भायंदर क्षेत्र में एक इमारत की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट से एक 36 वर्षीय महिला की कई टुकड़ों में कटी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने बताया कि महिला पिछले तीन साल से इस फ्लैट में मनोज साने के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। आरोपी ने पहले महिला की लाश को कई टुकड़ों में काटा और फिर उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश के टुकड़ों को मिक्सर में पीसा और फिर उन्हें कूकर में उबाला. मृतका की पहचान 36 वर्षीय सरस्वती वैद्य के रूप में हुई है।

 फ्लैट से दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को दी सूचना

मीरा भायंदर के गीता नगर क्षेत्र में स्थित इस बिल्डिंग में रह रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि सातवें फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट से दुर्गंध आ रही है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फ्लैट से क्षत-विक्षत स्थिति में महिला का शव बरामद किया। मुंबई के पुलिस उपायुक्त (DCP) जयंत बजबाले ने मामले को लेकर कहा था कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला की हत्या गला रेतकर की गई है।

लाश के किए 20 टुकड़े फिर उन्हें प्रेशर कूकर में उबाला

खबरों के मुताबिक, साने ने घरेलू विवाद के चलते सरस्वती की हत्या की.  एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक साने ने महिला को काटने के लिए ट्री-कटर खरीदा था और फिर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए उसके शरीर के टुकड़ों को प्रेशर कूकर में उबाला था।  पुलिस को दंपति के फ्लैट से महिला के शरीर के 12 से 13 टुकड़े भी मिले थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments