तो क्या समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद मो. आजम खां पागल हो गए हैं। निकाय चुनाव में स्वार से अपना दल एस के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी का तो यही कहना है। दरअसल समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी को संबोधित करते हुए मोहम्मद आजम खां ने कहा कि शफीक अहमद अंसारी को नमक हराम कहते हुए कहा कि स्वार के विकास में लगने वाला और बंटने वाला पैसा किसका है ?
यह मेरी कलम से दिया हुआ पैसा है। उन्होंने कहा कि शफीक अंसारी ने अपनी बिरादरी से ही गद्दारी कर दी। इसके जवाब में शफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि मोहम्मद आजम खां 25 फीसदी पागल हो गए हैं। उनकी यह बदजुबानी ही उन्हें ले डूबी है। उनका कहना था कि उनकी बिरादरी ने उन्हें और उनके बेटे दोनों को जितवाया है पर मो. आजम खां उनकी ही बिरादरी को गाली दे रहे हैं। उन पर 100 से अधिक मुकदमे हैं। शफीक अहमद अंसारी ने कहा है कि बहुत जल्द दोनों बाप बेटे जेल जाएंगे। उनकी कलम से दिया पैसा खर्च करने के उनके बयान पर शफीक अहमद अंसारी ने कहा कि यह पैसा उनके बाप मुमताज खान का नहीं है। यह पैसा सरकार का दिया हुआ था जो उन्होंने विकास में लगाया है।