Friday, May 17, 2024
Homeअन्यSiliguri News : ममता बनर्जी के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, उतरते समय...

Siliguri News : ममता बनर्जी के हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, उतरते समय चोटिल हुईं मुख्‍यमंत्री

 

सिलीगुड़ी । पंचायत चुनाव को लेकर दलीय उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने को दो दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर आईं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व पश्चिम बंगाल राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने दौरे के दूसरे व अंतिम दिन मंगलवार को यहां अपने हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान चोटिल हो गईं। यहां से किसी तरह राजधानी कोलकाता लौटने के बाद वहां एसएसकेएम अस्पताल में उन्होंने अपना उपचार कराया। उनके पांव व कमर में चोट पहुंची है।

 

बारिश के चलते हेलीकाप्टर की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

एक अधिकारी ने बताया, राजधानी कोलकाता लौटने के लिए बागडोगरा एयरपोर्ट से अपनी चार्टर्ड फ्लाइट पकड़ने को मुख्यमंत्री ने जलपाईगुड़ी जिला के माल महकमा के क्रांति में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद हेलीकाप्टर से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी लेकिन बादलों व बारिश भरे प्रतिकूल मौसम के चलते उनके हेलीकाप्टर की लैंडिंग बागडोगरा एयरपोर्ट पर नहीं हो पाई। आसमान में ही उनका हेलीकाप्टर चक्कर काटता रहा। अंतत: सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा के निकट सेवक मिलिट्री स्टेशन के एयरबेस पर उनके हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

उस दौरान जल्दबाजी में उतरने के क्रम में मुख्यमंत्री के पांव व कमर में चोट पहुंची। उन्हें चोट पहुंचने की सूचना पा कर, यहां दार्जिलिंग राजभवन में ठहरे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने मुख्यमंत्री को फोन कर उनका हालचाल भी लिया। इस दिन सेवक मिलिट्री स्टेशन के एयरबेस पर हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद चोटिल मुख्यमंत्री कार द्वारा सड़क मार्ग से बागडोगरा एयरपोर्ट गईं। वहां कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद उनकी चार्टर्ड फ्लाइट ने 03:40 बजे राजधानी कोलकाता के लिए उड़ान भरी। कोलकाता पहुंचने के बाद वहां एसएसकेएम अस्पताल में मुख्यमंत्री ने अपना उपचार कराया।

 

पंचायत चुनाव के लिए आठ जुलाई को होगी वोटिंग

 

मुख्यमंत्री पंचायत चुनाव के प्रचार के लिए उत्तरी पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों का दौरा कर रही थीं। पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग आठ जुलाई को होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments