नेहा राठौर
2021 में होने वाले IPL XI की तैयारी शुरू हो गई है। इसके चलते एक बड़ी खबर सामने आई है। इस बार विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने IPL में अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन को चुना है, वहीं उन्होंने अपनी टीम का कप्तान इस बार विराट कोहली की बजाय महेंद्र सिंह धोनी को चुना है।
बता दें कि इस बार डिविलियर्स ने अपनी टीम में भारत के सात खिलाडियो को जगह दी है इसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। डिविलियर्स ने इस बार अपनी टीम में बतौर ओपनर वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा को चुना है।
यह भी पढें – फरीदाबाद: खोरी इलाके में नगर निगम ने हज़ार से ज्यादा घरों पर चलाया बुल्डोजर
उन्होंने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर तीन बल्लेवाजों को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ का जगह दी है। उन्होंने धोनी को छठे नंबर पर रखा है, जो कि इस टीम के कप्तान और विकेटकीपर भी है। टीम में ऑलराउंडर के तौर पर रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स को चुना गया है। डिविलियर्स ने बेन स्टोक्स को पांचवे और जडेजा को सातवें नंबर पर रखा है।
टीम में बतौर स्पिनर अफगानिस्तान के राशिद खान को जगह दी गई है। एबी ने अपनी टीम में तीन गेंदबाजों को जगह दी है। गेंदबाजों में सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा और मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह शामिल है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमें Twitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।