–अपनी पत्रिका
दिल्ली। अशोक विहार स्थित रूपचन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट के निदेशक व् वरिष्ठ चित्रकार रूपचन्द को अंतरास्ट्रीय स्तर पहचाना और पुरूस्कार मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसकी कड़ी में उन्हें के और पुरूस्कार मिला है। इटली में विश्व हिंदी साहित्य परिषद् द्वारा आयोजित आठवाँ अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं संस्कृति सम्मेलन में रूपचन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ फाइन आर्ट के निदेशक व् वरिष्ठ चित्रकार रूपचन्द को अन्तराष्ट्रीय “कला सारंग सम्मान” से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान हिल्टन गार्डन इन, मेलपांसा, मिलान, इटली में दिया गया। इस अवसर पर भारत, इटली, अमेरिका, दुबई, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, आस्ट्रेलिया और बेल्जियम के साहित्यकारों व् कलाकारों ने सहभागिता की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि इटली के कौंसुलेट जनरल महामहिम श्री गौतम जी सहित वरिष्ठ व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल, परिषद् के अध्यक्ष डॉ आशीष कंधवे, श्री सुशील गुप्ता, श्री इंद्रजीत शर्मा, श्रीमती कंचन शर्मा, डाँ आनंद सिह, आचार्य श्री रामचंद्र शुक्ल की प्रपौत्री डाँ मुक्ता, डाँ राजेश श्रीवास्तव, सहित कई देशों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भव्य सांस्कृतिक व् साहित्यिक कार्यक्रम के साथ साथ यहाँ अंतर्राष्ट्रीय “कला मिलन” शीर्षक से चित्रकला प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमे चित्रकार रूपचन्द सहित हर्षवर्धन आर्य, हिमांशी आर्या, ज्योत्स्ना सक्सेना, डॉ. स्नेह सुधा नवल, सतीश जोशी, सुनीलदत्त के चित्रों की प्रदर्शनी लगाईं गई !