Charan Singh
सहारा के चेयरमैन सुब्रत राय अभी तक तो हर तंत्र को ठेंगा ही दिखा रहे थे पर अब सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ ही राष्ट्रपति भवन पहुंच गये हैं। सुब्रत राय का सुप्रीम कोर्ट के जजों पर आरोप है कि उनके आदेश पर उनको जिस मामले में ढाई साल तक जेल में रखा गया उस मामले में सजा ही छह महीने की है। मतलब सुब्रत रॉय पर भले ही देशभर में अनगिनत एफआईआर दर्ज हों पर सुब्रत रॉय रिटायर्ड दो जजों को जेल भिजवाने और जेल रहने की एवज में मुआवजा लेने के प्रयास प्रयास में लगे हैं।
दरअसल सुब्रतो रॉय सहारा को गैरकानूनी तरीके से जेल भेजने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस जे. एस. खेहर, जज अरिजीत पसायत और अन्य दो जजों के खिलाफ कार्रवाई के लिए राष्ट्रपति के पास एक याचिका दायर की गई है। यह याचिका सुप्रीम कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन’ के अध्यक्ष ईश्वरलाल अग्रवाल ने दायर की है।
दरअसल मामले में तर्क दिया गया है कि जिस कोर्ट अवमानना के मामले में सुब्रत रॉय को 2 साल और दो महीने जेल में बंद रखा गया था जबकि उस मामले में अधिकतम 6 महीने की सजा का प्रावधान है। सुब्रत रॉय आज भी पैरोल पर चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि याचिका में कहा गया है कि सुब्रतो रॉय को जेल में रखने से सहारा परिवार के करीब 12 लाख सदस्य और 13 करोड़ निवेशकर्ता प्रभावित हुए हैं। कईयों की मौत भी हो चुकी है।
ऐसे में प्रश्न उठता है कि सुब्रत रॉय को गिरफ्तार क्यों किया गया था ? सेबी मामले में सुब्रत रॉय को जो जमानत राशि जमा करनी थी, वह उस राशि को जमा नहीं कर रहे थे। दरअसल सहारा ग्रुप ने आईपीओ लाने के लिए आवेदन दिया था तो सेबी ने सहारा की गड़बड़ी पकड़ी थी। सहारा सेबी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों का पैसा न लौटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सुब्रत रॉय को 4 मार्च 2014 को दिल्ली तिहाड़ जेल में बंद कर दिया गया था। हालांकि यह उनकी न्यायिक हिरासत थी। सुब्रत रॉय के अनुरोध पर कोर्ट ने उन्हें चैम्बर भी दे रखा था। उनको फोन के साथ ही और दूसरी सुविधाएं भी मिली हुई थी। सुब्रत सहारा के अधिकारियों के साथ ही अपने क्लाइंट से भी मिल सकते थे। दिलचस्प बात यह है कि जब सुब्रत रॉय को निवेशकों के भुगतान के लिए प्रयास करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के सहानुभूति बटोरनी चाहिए। ऐसे में सुब्रत रॉय उनको जेल भिजवाने वाले जजों को ही जेल भिजवाने में लग गए हैं।