–अनिल अत्री
दिल्ली। दिल्ली में बदली इलाके में मेट्रो स्टेशन के नामकरण के मुद्दे पर आज स्थानीय ग्रामीण भरी संख्या में सडकों पर उत्तर आये और जमकर हंगमा किया कर पूरा रिंग रोड किया जाम । इस वजह से रिंग रोड पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया। ये ग्रामीण अपने इलाके बादली मोड़ पर बने मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर किये जाने विरोध कर रहे है. इस दौरान ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का पुतला भी जलाया ।
इनकी मांग है की बादली मोड़ पर बने मेट्रो स्टेशन का नाम हैदरपुर करने का ये विरोध कर रहे है । लोगो का आरोप है की जिस जमींन पर मेट्रो स्टेशन बना है वो बादली की जमीन है । और नाम हैदरपुर गाँव के नाम पर क्यों रखा । इनका आरोप है शालीमार बाग़ से AAP विधायक वन्दना कुमारी ने केजरीवाल सरकार से ये नाम चेंज करवाया है .. दरअसल यहा दो विधानसभाओ का मिलन बिंदु है एक तरफ बादली विधानसभा दुसरी तरफ शालीमार बाग़ विधानसभा। अब आरोप है शालीमार बाग़ विधायिका ने नामकरण चेंज करवाया और बाकायदा नाम चेंज के होर्डिंग लगे है। इसी बात को लेकर बादली के लोग सखते में है और भारी विरोध जारी है .
काफी मशक्कत के बाद जाम खुला और लोगो का विरोध जारी है इसे पहले भी दो बार इस मुद्दे को लेकर प्रोटेस्ट हो चुका है।