Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यRajasthan : अलवर में टेंपो-ट्रैक्टर की भिडंत में तीन बच्चों सहित 4...

Rajasthan : अलवर में टेंपो-ट्रैक्टर की भिडंत में तीन बच्चों सहित 4 की मौत, गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर को फूंका

 

जयपुर । राजस्थान के अलवर जिले में गुरुवार की देर रात एक टेंपो और ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण भिडंत में एक व्यक्ति और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है।

अलवर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि हंगामे के कारण शवों को मोर्चरी (शवघर) में नहीं भेजा जा सका। उन्होंने बताया कि टेंपो मालिक अपने परिवार के साथ घर जा रहा था तभी कठूमर इलाके में ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई। इसी वजह से इलाके के लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी किया पथराव

उन्होंने बताया कि पुलिस दमकल के साथ मौके पर पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने उन पर भी पथराव किया जिसमें एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।

महिला का चल रहा इलाज

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 40 साल के मुरारी राव, उनके दो बेटों और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments