अपनी पत्रिका ब्यूरो
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की 77वां आजादी दिवस लोक समाज पार्टी के केंद्रीय कार्यालय सोनिया विहार में स्वतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। कार्यालय पर ध्वजारोहण श्रीमती कमलेश चौधरी सविता यादव,और सृष्टि पांडे ने किया इस मौके पर दिल्ली पुलिस के एसआई सूर्योदय पांडे, वी के शर्मा, ऋतु अंकुर शर्मा, रितांशु शर्मा, अशोक शर्मा,खड़क सिंह, चौधरी किशन पाल,राम भजन मिश्रा उपेंदर सेठ, शैलेश पाल कैलाश झा, ऋतु राज शर्मा आदित्य शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर लोक समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा एडवोकेट ने कहा अंग्रेजों द्वारा भारत को कंगाल बनाकर छोड़े गए देश की अब तक गौरव मई यात्रा रही है। भारत से अलग करके पाकिस्तान बनाया गया, जिसकी नीव मोहम्मद अली जिन्ना ने रखी। पाकिस्तान बनवाने में जहां जिन्ना सांप्रदायिकता का जहर उगलते रहे थे। वही उनकी मदद कर रहे कट्टरपंथी हिंदू संगठन जैसे हिंदू सभा ने किया इस काम में उस समय के देसी राजे रजवाड़ी दोनों संगठनों सहयोग किए अंग्रेजों ने एक और चालाकी कर दिए भारत पाक की स्वतंत्र घोषित करने के साथ 570 से अधिक रास्तों को भी स्वतंत्र घोषित कर दिया। उनको यह विकल्प दिया कि वे किसी देश में विलय कर सकें।
आजादी के बाद देश की बाग डोर नेहरू जी संभाले। देश के विकास के लिए आराम हराम है का नारा के साथ विकास की आधारशिला रखते गए। वही शास्त्री जी जय जवान जय किसान का नारा के साथ कृषि क्रांति का आगाज किया।वही इंदिरा गांधी गरीबी हटाओ का नारा दे कर देश के लिए बहुत योगदान दी और बंगला देश को आज़ाद कराई।वही राजीव गांधी कंप्यूटर युग की शुरुआत की। लेकिन 2014 से सत्ता संभाले भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा दिया लेकिन विकास कुछ लोगों का किया गया।क्योंकि बहुत बड़ी आबादी आज भी रोजी रोटी,रोजगार, महंगाई से त्रस्त है और यह सरकार सामाजिक समस्याओं के प्रति कभी भी संवेदनशील नहीं रही हैं।
अब आजादी का अमृत काल मनाया जा रहा है लेकिन सच्चाई है कि आजादी का अमृत सिर्फ मुट्ठी भर लोगों के लिए है बाकी देश की आबादी के लिए अमृत काल एक सपना जैसा है। जब देश आजाद हुआ तो पंजाब से और बंगाल से लगभग 10 लाख लोग मारे गए और लाखों लोग इधर से उधर चले गए सही मायने में देखा जाए भारती भारत पाकिस्तान की आजादी में देश की आबादी का अदला बदली मानव के इतिहास में बहुत बड़ी त्रासदी थी आगे ईश्वर ऐसा न करें ।सबको सद्बुद्धि दें इस देश की एकता अखंडता के सब साथ चलें।