Pakistan Involved In Anantnag Attack : कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ और हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा हुआ है। डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों ने एक चैनल को बताया है कि पिछले 5 दिनों की क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे।
सूत्रों ने बताया है कि भारत की अध्यक्षता में G20 की सफलता से पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले की योजना बनाई गई थी। सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आर्मी G20 के बाद से बड़े अटैक की प्लानिंग कर रही थी।
दो दिनों में हो चुके हैं दो अटैक
कब और कहां हुए पाकिस्तान आर्मी पर हमले
दूसरा हमला वजीरिस्तान में हुआ है। यहां TTP आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी पर अटैक किया है, जबकि तीसरा स्टैंड ऑफ तोरखाम बॉर्डर पर तालिबान और पाकिस्तान मिलिट्री के बीच चल रहा है. भारत की अध्यक्षता में G20 के पीसफूल आयोजन के दौरान कश्मीर में एक भी टेरर अटैक नहीं हुआ। इसके सफल समापन के बाद से हमले शुरू हुए हैं, जो पाकिस्तान की बौखलाहट के संकेत हैं।