Saturday, January 11, 2025
Homeअन्य अनंतनाग हमले में पाकिस्तान का हाथ, क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट में प्लानिंग...

 अनंतनाग हमले में पाकिस्तान का हाथ, क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट में प्लानिंग का खुलासा

Pakistan Involved In Anantnag Attack : कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों की घुसपैठ और हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का खुलासा हुआ है।  डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्रों ने एक चैनल को बताया है कि पिछले 5 दिनों की क्रॉस बॉर्डर कॉल इंटरसेप्ट से पता चला है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी एक साथ कई हमले की योजना बना रहे थे।

सूत्रों ने बताया है कि भारत की अध्यक्षता में G20 की सफलता से पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमले की योजना बनाई गई थी। सूत्रों ने दावा किया है कि पाकिस्तानी आर्मी G20 के बाद से बड़े अटैक की प्लानिंग कर रही थी।

दो दिनों में हो चुके हैं दो अटैक

कश्मीर में दो दिनों में दो बड़े हमले हो भी चुके हैं। कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग में बुधवार (13 सितंबर) को लश्कर-ए-तैयबा (LET) के आतंकियों संग सुरक्षाबलों की झड़प हुई।  इसमें सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धानौत और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए हैं, जबकि एनकाउंटर में दो आतंकियों को भी मार गिराया गया हैं। इसी तरह से राजौरी में भी LET के  दो आतंकियों को मार गिराया गया है. डिफेंस सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान की ओर से बौखलाहट में आतंकियों को सीमापार हमले के लिए भेजा जा रहा है.

कब और कहां हुए पाकिस्तान आर्मी पर हमले

हाल ही में पाकिस्तान आर्मी पर तीन बड़े अटैक हो चुके हैं। चित्राल में पाकिस्तानी आर्मी कैंप पर तालिबान ने हमला कर उसे अपने कब्जे में ले लिया था। सूत्रों ने बताया है कि इस हमले में पाकिस्तानी आर्मी को भारी कैजुअल्टी हुई है। पाकिस्तान आर्मी किस तरह से नकारा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तालिबान को हमले की भनक तक नहीं लगी।

दूसरा हमला वजीरिस्तान में हुआ है। यहां TTP आतंकियों ने पाकिस्तानी आर्मी पर अटैक किया है, जबकि तीसरा स्टैंड ऑफ तोरखाम बॉर्डर पर तालिबान और पाकिस्तान मिलिट्री के बीच चल रहा है. भारत की अध्यक्षता में G20 के पीसफूल आयोजन के दौरान कश्मीर में एक भी टेरर अटैक नहीं हुआ। इसके सफल समापन के बाद से हमले शुरू हुए हैं, जो पाकिस्तान की बौखलाहट के संकेत हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments