Sunday, May 5, 2024
Homeअन्यकिसान सभा के आह्वान पर हजारों किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का...

किसान सभा के आह्वान पर हजारों किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर किया जोरदार धरना प्रदर्शन 

ग्रेटर नोएडा ।अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर कमेटी के आह्वान पर आज हजारों किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव कर जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन किया।


प्रदर्शन को किसान सभा केंद्रीय कमेटी सदस्य पुष्पेंद्र त्यागी ने संबोधित करते हुए किसानों के ज्वलंत मुद्दों और सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों को रेखांकित किया और 20 मार्च 2023 को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में और 05 अप्रैल 2023 को दिल्ली में होने वाली अखिल भारतीय किसान मजदूर संघर्ष रैली में भारी संख्या में शामिल होने की अपील किया। साथ ही किसानों को आश्वासन दिया कि किसान सभा गौतम बुध नगर के किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगी और हम एकता बद संघर्ष से प्राधिकरण को अपनी मांगें मानने के लिए मजबूर कर देंगे।


किसानों के आंदोलन के समर्थन में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सचिव राम स्वारथ के नेतृत्व में दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान सभा के जिला प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि लीजबैक, आबादी का निस्तारण, 10% भूखंड आदि कई ज्वलंत समस्याएं हैं जिनका कई बार सहमति होने के बाद भी प्राधिकरण व प्रदेश सरकार द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है साथ ही आए दिन किसानों की आवाजों को तोड़ने का प्रयास हो रहा है इस बार किसान आर पार की लड़ाई के मूड में है।
किसानों के आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी सहित कई राजनीतिक दलों और संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया और प्रदर्शन को संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments