Wednesday, May 8, 2024
Homeअन्यलखीमपुर खीरी घटना की बरसी पर मजदूरों- किसानों ने मनाया काला दिवस,...

लखीमपुर खीरी घटना की बरसी पर मजदूरों- किसानों ने मनाया काला दिवस, जंतर मंतर पर किया संयुक्त प्रदर्शन

गौतमबुद्ध नगर में लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या के साजिशकर्ता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा (टेनी) को केंद्रीय मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर व मुकदमा चलाए जाने एवं चार लेबर कोर्ट रद्द करने, निजीकरण व ठेका कारण बंद करने, ₹26,000 मासिक न्यूनतम वेतन, ₹10,000 मासिक न्यूनतम पेंशन, सभी को सामाजिक सुरक्षा, फसल की लागत का डेढ़ गुना दाम तय कर लागू करने, सभी फसलों पर एमएसपी सुनिश्चित करने, बिजली संशोधन विधेयक 2022 को वापस लेने, 13 माह चले किसान आंदोलन में बनाए गए मुकदमे वापस लेने आदि मांगों को लेकर ट्रेड यूनियनों व संयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त आह्वान पर आज पूरे देश में 3 अक्टूबर 2023 को काला दिवस के रूप में मनाया गया।

जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए गए एनसीआर में जंतर मंतर नई दिल्ली पर जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन किया गया जिसे विभिन्न ट्रेड यूनियनों व किसान संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया। जंतर मंतर पर हुए प्रदर्शन में नोएडा से सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, राम स्वारथ के नेतृत्व में दर्जनों सीटू कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया इसी तरह अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर कमेटी के नेता डॉक्टर रुपेश वर्मा, अजी पाल भाटी, संदीप भाटी, अजय सिंह नेताजी, नितिन चौहान, भोजराज रावल, गवरी मुखिया, मनवीर भाटी, राकेश ठेकेदार, सुरेश यादव, गौरव यादव, निशांत भाटी, अशोक आर्य, निरंकार प्रधान, सतीश यादव, रमेश भाटी सहित बड़ी संख्या में किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल सीटू जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा व किसान सभा गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि यदि किसानों-मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया तो आगे और बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments