नोएडा। बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन की सेक्टर- 39, ए नोएडा वेंडर जोन संख्या- 9, कमेटी ने बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड पर मीठा शरबत पानी वितरण का कैम्प लगाया। पानी वितरण कैम्प का उद्घाटन पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुध नगर “सीटू” के महामंत्री कामरेड गंगेश्वर दत्त शर्मा ने किया। उन्होंने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बॉटेनिकल गार्डन कमेटी की सराहना किया।
कमेटी के वरिष्ठ पदाधिकारी रोहतास यादव ने बताया कि आज पानी वितरण कैम्प में एक हजार से भी अधिक लोगों को पानी पिलाया गया।