नोएडा। सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन ₹20604 घोषित करवाने, जिन कर्मचारियों की मृत्यु हो गई है उनके परिजनों को दस लाख रुपए आर्थिक मदद दिए जाने, उच्च क्वालिटी की वर्दी जूते आदि मांगों की लेकर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा पर सफाई कर्मचारियों का धरना आज छठवें दिन भी जोर-शोर से जारी रहा।
धरनारत सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के शोषण के लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी व उनके ठेकेदारों के साथ-साथ प्रदेश की भाजपा सरकार भी बराबर की जिम्मेदार है एक तरफ भाजपा व उसकी सरकार के मुखिया दलितों के पैर धोकर सम्मान का दिखावा करते हैं लेकिन उन्हें गरिमामय जीवन जीने के लिए अधिकारो से वंचित रखते हैं उन्हें ना तो उचित वेतन व सुविधाएं दी जाती है और ना ही सेफ्टी के साथ कार्य करने की व्यवस्था की जाती है उन्होंने कहा कि यदि सरकार उन्हें सम्मान करना चाहती है तो सफाई के कार्य में ठेकेदारी को प्रतिबंधित कर दिया जाए और ठेके में लगे सभी सफाई श्रमिकों को स्थाई कर दिया जाए। यही दलितों का सबसे बड़ा सम्मान होगा।
धरने को सफाई कर्मचारियों के नेता राजा पारचा, बबलू परचा, राधे पारचा, रवि पारचा, बबली देवी, संतोष चौटाला, सुनील चौहान, लवकुश, मोनू तवर, पवित चड्ढा, रवि चड्ढा, चिंटू, छोटे, नितिन, नीरज, सचिन, मंगू, आशा, रवि कीर, प्रवीण कुमार, सुंदर आदि ने संबोधित किया।