नोएडा। दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिन्हा का जन्मदिन ट्रस्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी गंगेश्वर दत्त शर्मा, सुरेश अग्रवाल, गुड़िया देवी, रेखा चौहान, प्रीति, सुनीता आदि ट्रस्ट की टीम ने सेक्टर- 22, नोएडा चौड़ा गांव में धूमधाम से मनाया और उनके जन्मदिन पर ट्रस्ट की ओर से गरीब बच्चों को निशुल्क पढ़ाने के लिए दीदी गुरुकुल विद्या मंदिर की शुरुआत की गई जिसका विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रीति गुप्ता जी ने किया इस अवसर पर केक काटकर बच्चों व जरूरतमंद लोगों को मिष्ठान व भोजन का वितरण किया गया। इस अवसर पर बेहतर समाज सेवा के लिए टीम सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। शुरू हुए दीदी गुरुकुल विद्या मंदिर की संचालन की जिम्मेदारी सुनीता जी को सौंपी गई।
सामाजिक कार्यकर्ता व दीदी की रसोई ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने सभी टीम सदस्यों की ओर से ट्रस्ट की अध्यक्ष व समाजसेवीका रितू सिन्हा जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना व्यक्त किया और सभी को वैलेंन्टाइन डे की बधाई शुभकामनाएं दी। और 14 फरवरी 2019 के शहीद पुलवामा के वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।