अपनी पत्रिका ब्यूरो
राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा बनाम कांग्रेस से ज्यादा सचिन पायलट बनाम अशोक गहलोत की लड़ाई खबरों में है लेकिन इसबार राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम अन्य वजहों से सुर्खियों में हैं। सचिन पायलट ने हाल ही में अपने मीडिया फ्रेंड्स के लिए किसान लंच का आयोजन किया। किसान लंच के आयोजन की प्रैक्टिस उनके पिता राजेश पायलट द्वारा शुरू की गई थी।
केंद्र सरकार द्वारा भले ही मिलेट्स पर अब जोर दिया जा रहा हो लेकिन सचिन पायलट ने काफी पहले ही इससे बनी रेसिपी पेश की थीं। सचिन पायलट के ट्रेडिशनल किसान लंच में फार्म फ्रेश आइटम- गाजर, अमरूद, ‘बेर’ फल, मूली, लाल और हरी मिर्च-लहसुन की ‘चटनी’, बाजरे की ‘रोटियां’ के साथ ‘माखन’ और गुड़ परोसे गए थे। सचिन पायलट के पिता राजेश पायलट किसान लंच का आयोजन हर साल खेती से जुड़े लोगों से संपर्क में बने रहने के लिए करते थे।