भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नोएडा महानगर के द्वारा ग्राम सुल्तानपुर स्थित शिव मंदिर पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना की अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें अनेकों प्रकार के फलदार पौधे जैसे अमरुद ,जामुन का पौधारोपण किया गया । आज वृक्षारोपण के तहत ग्रामवासियों के साथ मिलकर सैकड़ों की संख्या में फलदार वृक्ष लगा कर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ओमवीर अवाना ने बताया कि जिस प्रकार देश और दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है ऐसी समस्याओं से समाधान पौधारोपण करके ही संभव हो सकता है इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि दो-दो पेड़ आप अवश्य लगाए और अपने देश अपने प्रदेश अपने जिला अपने गांव को हरा भरा बनाए रखें।
इस मौके पर कार्यालय प्रभारी अभय त्यागी, प्रदीप त्यागी सोमदेव त्यागी, बालेश्वर त्यागी, पवन कुमार ,ईश्वर शर्मा ,भुल्लन त्यागी , राजकुमार शर्मा, सचिन त्यागी, मोहित त्यागी ,अमित शर्मा, नरेंद्र शर्मा,सहित गांव के सभी सम्मानित लोग और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।