Friday, January 10, 2025
Homeअन्यUP News : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस

UP News : राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस

बिजनौर। राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) के बैनर तले मंडावर में मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस। कार्यक्रम की अध्यक्षता राशिद अनवर एवं कुशल संचालन पवन कुमार जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ (शानदाई)चेयरमैन मंडावर एवं मुख्य वक्ता जितेंद्र जैन साहब (गुरु जी)सस्थापाक राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) रहे।

जितेंद्र जैन साहब (गुरु जी) अपने संबोधन में पत्रकार साथियों को पत्रकारिता के टिप्स देते हुए कहा कि सत्य की खोज ही सच्ची पत्रकारिता है, उन्होंने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 30 मई 1826 को पंडित जुगल किशोर शुक्ल द्वारा सर्वप्रथम हिंदी समाचार पत्र उदंत मार्तंड प्रकाशित किया गया और तभी से 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया सभी सम्मानित पत्रकार साथियों का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि मोहम्मद आसिफ (शानदाई) चेयरमैन मंडावर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने कार्यकाल में जनहित में कार्य करने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राशिद अनवर जी ने कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए कार्यक्रम संयोजक मिर्जा अफजल बैग जिला सचिव राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए)का कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था के लिए आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। कार्यक्रम में कपिल रस्तोगी जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए), जोगेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर।

डॉ कमल सिंह नगर अध्यक्ष नगीना, शेर सिंह नगर अध्यक्ष बिजनौर, मुशेब सिद्दीकी नगर कोषाध्यक्ष किरतपुर, मनोज कुमार नगर उपाध्यक्ष किरतपुर,मोहम्मद राशिद किरतपुर, मोहम्मद परवेज किरतपुर, मोहम्मद शाहिद नजीबाबाद, नासिर खान, मनोज कुमार प्रजापति नेहतौर, योगेंद्र सिंह चौहान ब्लॉक सचिव किरतपुर, डॉक्टर नरदेव, शाहनवाज बैग, करीम बेग किरतपुर, जुल्फिकार, अल्तमश बैग, समीर खान, आदि पत्रकारों ने अपने विचार रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments