Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यUCC पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा' पीएम मोदी के बयान पर...

UCC पर मुसलमानों को भड़काया जा रहा’ पीएम मोदी के बयान पर भड़का विपक्ष; ओवैसी-केसी त्यागी हुए हमलावर

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावी को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है। इस राज्य की दो मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। बाकी कई छेटों दल भी अपना जोर लगाने के लिए तैयार हैं।

 

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उनके निशाने पर देश की विपक्षी पार्टियां रही। वहीं, उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को काफी नुकसान पहुंचाया है।

पीएम मोदी ने की समान नागरिक संहिता की वकालत

पीएम मोदी ने समान नागरिक संहिता (UCC) की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल समान नागरिक संहिता का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments