बाराबंकी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को किसानों और मजदूरों के मुद्दे पर दस में से शून्य अंक दिए हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी रवाना होते हुए सोमवार को रास्ते में राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसानों और मजदूरों की बात करते हैं तो दस में से शून्य। उनसे सवाल किया गया था कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उसे कितने नंबर देंगे तो उन्होंने कहा कि अगर कुछ उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों की बात की जाए तो दस में दस। अमेठी के रास्ते में पड़ने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि वह किसानों की जो लड़ाई लड़ रहे हैं, किसान उसमें उनके साथ हैं। किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लड़ाई को आगे ले जाएं। राहुल अमेठी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
Comments are closed.