Monday, September 16, 2024
Homeअन्यहिंदू वोटों के सहारे सत्ता में आए नरेंद्र मोदी: शिवसेना

हिंदू वोटों के सहारे सत्ता में आए नरेंद्र मोदी: शिवसेना

  मुंबई।  शिवसेना ने आज दावा किया कि नरेंद्र मोदी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार केवल हिंदू वोटों के समर्थन से ही सत्ता में आयी और बहुसंख्यक समुदाय को एकजुट करने का बुनियादी काम उसके दिवंगत संस्थापक बाल ठाकरे ने किया था। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में कहा गया है, ‘‘हर दिन गुजरने के साथ देश के सामने मौजूद सवाल और गंभीर होते जा रहे हैं। मोदी सरकार केवल हिंदू वोटों के समर्थन से ही सत्ता में आ पायी।’’ सामना के संपादकीय में कहा गया है, ‘‘लेकिन, देश के हिंदू अब हिंदू के तौर पर एकजुट होकर वोट करें इसका विचार सबसे पहले बालासाहेब ठाकरे ने ही दिया था। उस समय जो चिंगारी प्रज्ज्वलित हुयी थी उससे मोदी आज दिल्ली की सत्ता में आ पाए।’’ मराठी और क्षेत्रीय अस्मिता को बढ़ावा देने के लिए मुंबई में 19 जून 1966 को अस्तित्व में आयी पार्टी आज अपने गोल्डन जुबली वर्ष में प्रवेश कर गयी। पिछले 50 साल में भगवा पार्टी की यात्रा उथल पुथल और कठिनाइयों से भरी होने का उल्लेख करते हुए संपादकीय में कहा गया है कि पार्टी सभी दुश्वारियों से निजात पाने में कामयाब रही और महाराष्ट्र तथा देश की राजनीति में अपनी पहचान बनायी। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘शिवसेना के पास ना पैसे की शक्ति थी ना ही पूंजीपतियों का समर्थन। राज्य की राजनीति में पैसे का प्रभाव आज भी है लेकिन शिवेसना पैसे की राजनीति तोड़ने में कामयाब रही और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दी।’’ मुखपत्र में कहा गया है कि एक बात जो बाल ठाकरे को हमेशा परेशान करती थी वह यह थी कि देश एक राष्ट्र के तौर पर खड़ा नहीं हो पा रहा है, उसके पास एक मजबूत सरकार, एक शक्तिशाली प्रधानमंत्री और भविष्यद्रष्टा नेता नहीं है। शिवसेना ने कहा है कि वह अल्पावधि के फायदों को नहीं देखती बल्कि हमेशा दीर्घावधि में देश के भविष्य पर फोकस करती रही है। संपादकीय में कहा गया है, ‘‘यही वजह है कि शुरूआत में जो लोग शिवसेना का विरोध कर रहे थे बाद में इसके सबसे बड़े समर्थक बन गए और अब सभी विषमताओं से निजात पाने के लिए पार्टी की मदद कर रहे हैं।’’

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments