अपनी पत्रिता ब्यूरो
नई दिल्ली/जयपुर। सम्पूर्ण भुगतान की मांग करते हुए जप तप के बैनर तले निवेशकों ने राजस्थान विधानसभा का घेराव किया। राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद की अगुआई में जयपुर में हुए इस प्रदर्शन ने राजस्थान सरकार की चूलें हिला दी। इस अवसर पर निवेशक सम्पूर्ण भुगतान नहीं तो फिर बीजेपी को मतदान नहीं के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच थोड़ी झड़प भी देखने को मिली।
इस अवसर पर जप तप के राष्ट्रीय संयोजक मदन लाल आज़ाद ने कहा कि अब देश में भुगतान को लेकर क्रांति हो चुकी है। या तो सरकारें बड्स एक्ट के तहत निवेशकों का भुगतान करेंगी या फिर सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा। सहारा रिफंड पोर्टल के बारे में उन्होंने कहा कि अमित शाह सुब्रत रॉय को बचाने को यह पोर्टल लांच किया है। उनका कहना था कि जो भी भुगतान होगा वह बड्स एक्ट के तहत ही होगा। यदि सरकार बड्स एक्ट के उल्लंघन करती है तो फिर कानून का उल्लंघन करती है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि निवेशकों का भुगतान हो।
नहीं तो दो अक्टूबर को दिल्ली राजघाट पर केंद्र सरकार से हिसाब होगा। दो अक्टूबर तक यदि सभी निवेशकों का सम्पूर्ण भुगतान नहीं होता तो फिर गांधी जी समाधि पर किसी को पुष्पांजलि अर्पित करने नहीं दी जाएगी। दरअसल जप तप ने एक रणनीति के तहत 5 सितम्बर को राजस्थान, 8 को मध्य प्रदेश, 11 को छत्तीसगढ़ और 13 को उत्तर प्रदेश विधानसभा का घेराव करने का कार्यक्रम बनाया है।