Saturday, May 4, 2024
Homeअन्यNoida News : मैसर्स अजय पोली प्रा.लि. कम्पनी पर  1 सितंबर से अनिश्चितकालीन...

Noida News : मैसर्स अजय पोली प्रा.लि. कम्पनी पर  1 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 

नोएडा। मैसेज अजय पोली प्राइवेट लिमिटेड- 119, 120 साइड बी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया ग्रेटर नोएडा के प्रबंधकों  द्वारा अनुचित श्रम आचरणों के तहत 15 जुलाई 2023 को श्रम कानून को लागू करने की मांग करने पर 11 श्रमिकों को गैर कानूनी तरीके से नौकरी से निकाल दिया, जिसकी शिकायत श्रमिकों ने यूनियन के माध्यम से उप श्रम आयुक्त से की। जिस पर सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल के समक्ष दोनों पक्षों में संराधन वार्ता चल रही थी आज फिर वार्ता की तिथि थी लेकिन वार्ता में प्रबंधकों के अड़ियल रवैया के चलते समस्या का कोई समाधान नहीं निकल सका। उक्त से नाराज श्रमिकों ने सीटू संगठन के बैनर तले 1 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से कंपनी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की घोषणा कर दी। हालांकि सहायक श्रमायुक्त श्री शंकर लाल जी द्वारा पक्षो को वार्ता हेतु पुनः 28 अगस्त 2023 को बुलाया है। सीटू जिला महासचिव राम सागर ने कहा अगर 28 अगस्त को वार्ता में समाधान नहीं निकला तो 01 सितंबर से कंपनी के गेट पर धरना प्रदर्शन होगा जिसमें सीटू के कार्यकर्ता भी हिस्सा लेंगे।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उक्त उद्योग में 500 से अधिक श्रमिक काम करते हैं जिसमें सिर्फ 100 श्रमिकों के नाम ही कंपनी के मास्टर रोल पर दर्ज है जिनका प्रबंधकों द्वारा शोषण किया जा रहा है और उन्हें श्रम कानून के तहत मिलने वाली न्यूनतम विधिक सुविधा भी नहीं दी जा रही है जिसकी श्रम विभाग से जांच करने की मांग सीटू द्वारा की गई है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments