चेतन पाठक, पत्रिका संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के शकूरपुर आई ब्लॉक स्थित वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में एक मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कई संस्थाओं के सदस्यों केसाथ ही कुछ स्थानीय नेताओं ने भी शिरकत की। कार्यक्रम स्लम बस्ती के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था जिसमें बच्चों के लिये डांस और फैशन शोप्रतियोगिता का आयोजन किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिदेकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बता दें कि बच्चों में जोश और उमंग भर देने वाले इस कार्यक्रम को जीवनएक राह की फाउंडर सोनिया बजाज ने आयोजित किया था। जिसके लिए उन्हें बच्चे स्टार अकैडमी और उनकी फाउंडर सीम्मी जी ने किया। सोनिया बजाज का सपना है कि वह स्लम बस्ती के साथ ही ऐसे सभी बच्चों को एक प्लेटफॉर्म दें जहां यह बच्चे अपने भीतर छुपी प्रतिभा को समाज के सामने रख सकें और समाज में अपनी एक पहचान बना सकें।
ये भी पढ़ें – Yahoo! भी था कभी इंटरनेट का राजा
बता दें जहां सोनिया बजाज समाज में एक उजाला भरने का काम कर रही हैं तो वहीं उनकी बेटी निशी भी विभिन्न प्रतिभाओं की धनी है। यही वजह है कि सोनिया बजाज अपने नन्ही सी बच्ची के कंधों पर बड़ी बड़ी जिम्मेदार सौंपकर चलती हैं। बता दें कि सोनिया बजाज ने जिस मन्शा के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित किया वह पूरी तहर सफल रहा क्योंकि बच्चों को स्पेशल सर्टीफिकेट देने पहुंचे सिटी सिनेमा प्रोडक्शन के फाउंडर सलमान ने अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को आगे प्रमोट करने का वादा किया, जो जीवन एक राह और सोनिया के लिए सफलता से कम नहीं था।
ये भी पढ़ें – हरिवंशराय बच्चन की दांस्ता: प्रसिद्धि के शिखर तक
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे।
आप हमें Twitter , Facebook , और Instagram पर भी फॉलो कर सकते है।