खतौली से सभासद पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मीनू राजपूत के पक्ष में रवा राजपूत समाज के गणमान्य लोगों ने वोट मांगे। दरअसल दिल्ली से राजपूत समाज के अध्यक्ष सोहन पाल राणा, समाजसेवी ठाकुर मदन सिंह बहरामपुर दिनेश जी सुशील जी ब्रजभूषण जी , अनुराग, ब्रजमोहन, राकेश जी के अलावा काफी स्वजातीय बंधुओं ने वोट मांगे। इस अवसर पर जहां घर घर जाकर वोट मांगे गए वहीं सभा कर मीनू राजपूत और रवा राजपूत समाज के समर्पण भाव की तारीफ करते हुए मीनू राजपूत की जीत की उम्मीद जताई।
दरअसल बीजेपी ने रवा राजपूत के बीजेपी को लामबंद होकर समर्थन करने की वजह से मीनू राजपूत को अपना प्रत्याशी बनाया है। इन चुनाव में मीनू राजपूत की जीत तय मानी जा रही है। इसकी बड़ी वजह यह है कि इस वार्ड पर रवा राजपूत समाज बहुतायत स्थिति में है।