Kerala Boat Tragedy : केरल में हाउसबोट के डूबने से 15 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
Kerala Boat Tragedy: केरल में मलप्पुरम जिले के तानुर (Tanur) इलाके में ओट्टुम्पुरम के पास एक हाउसबोट रविवार (7 मई) शाम को डूब गई. बोट में सवार बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई. मौके पर बचाव कार्य जारी है. केरल (Kerala) के मंत्री वी अब्दुराहमान ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है. पीएम ने ट्वीट किया कि केरल के मलप्पुरम में नाव दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. अनुग्रह राशि के तौर पर PMNRF से 2 लाख प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रदान किए जाएंगे.
बोट में सवार थे 25 लोग
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना स्थल से मिली प्रारंभिक सूचना के अनुसार नौका पर करीब 25 यात्री सवार थे, जिनमें से 15 की मौत हो गई जबकि कई लोगों को नजदीकी निजी और सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि ये हादसा शाम करीब सात बजे हुआ.
बचाव अभियान जारी
पुलिस ने ये भी बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है. उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है. केरल के पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास घटना स्थल के लिए कोझिकोड से रवाना हो गए हैं.
Comments are closed.