Monday, May 6, 2024
Homeअन्यkarnataka election : सिद्धारमैया सीएम तो डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम 

karnataka election : सिद्धारमैया सीएम तो डीके शिवकुमार होंगे डिप्टी सीएम 

कर्नाटक में सोनिया गांधी के हस्तक्षेप के बाद आखिकार मुख्यमंत्री पद का विवाद सुलझा लिया गया है। सिद्धारमैया अगले सीएम होंगे तो डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम पद पर संतोष करना पड़ेगा। सिद्धरमैया 20 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दरअसल डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दखल के बाद डीके शिवकुमार को मानना ही पड़ा। डीके शिवकुमार का आखिरी वक्त तक सीएम पद के लिए दावा ठोकते रहे।  दरअसल सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार इन दोनों नेताओं की बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मीटिंग भी हुई थी। दोनों नेताओं ने ही खरगे और राहुल गांधी के सामने अपनी- अपनी बात रखी। बात बनती नहीं दिख रही थी कि इसी बीच कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की ओर से यह कहा जाता है कि अगले 48 से 72 घंटे में नया मंत्रिमंडल बनेगा।
आखिरकार इस पूरे एपिसोड में सोनिया गांधी को हस्तक्षेप करना पड़ा। यह फाइनल हुआ कि सिद्धारमैया सीएम और शिवकुमार डिप्टी सीएम होंगे।
सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने बुधवार देर शाम डीके शिवकुमार से बात की और इसके बाद ही नंबर 2 के लिए राजी हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी के बीच बुधवार देर शाम एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग भी हुई। इस मीटिंग में एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार इस बैठक की जानकारी सिद्धारमैया और शिवकुमार को भी दी गई। कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद से ही डीके शिवकुमार की ओर से यह लगातार कहा गया कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई उसे पूरा किया।

 कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद जब मीडिया से बात कर रहे थे तब उनकी आंखों से आंसू निकल आए थे। जीत के बाद वह भावुक हो गए और प्रदेश का नेतृत्व करने के लिए उनमें विश्वास जताने के लिए गांधी परिवार का आभार जताया। शिवकुमार ने जीत के बाद कहा था कि उन्होंने पार्टी आलाकमान को बताया था कि वह कर्नाटक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।

शिवकुमार ने कहा था कि मैं मैं भूल नहीं सकता कि जब भाजपा ने मुझे जेल में डाला था तो सोनिया गांधी मुझसे मिलने आई थीं। गांधी परिवार, कांग्रेस और पूरे देश ने यह विश्वास में मुझमें जताया था। मैंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से कहा था कि हम कर्नाटक जीतकर देंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments