नेहा राठौर
हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली कंगना ने इस बार महात्मा गांधी पर भी एक ट्वीट किया है उन्होंने अपने ट्वीट में महात्मा गांधी के अच्छे पिता और पति होने पर सवाल उठाए है।
ब्रिटेन के शाही परिवार
दरअसल आपको बता दें कि कंगना ने लगातार तीन ट्वीट किए। उन्होंने अपने पहले दो ट्वीट रविवार को ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल के एक इंट्रव्यू में किए गए खुलासों को लेकर किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि ‘बीते कुछ दिनों से लोगों ने एक परिवार पर, लगातार एक तरफा कहानी सुनकर खूब गॉसिप की हैं, उन्हें जज किया हैं, ऑनलाइन लिंच किया हैं। मैंने कभी भी सास बहू और साजिश जैसे इंटरव्यू नहीं देखे क्योंकि ये चीजें मुझे उत्साहित नहीं करती हैं। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि इस पूरे ग्लोब पर वो एकमात्र महिला शासक बची हैं।’
यह भी देखें – पूजा भट्ट की बॉम्बे को NCPCR का नोटिस, 24 घंटे में स्ट्रीमिंग पर लगाए रोक
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि संभव हैं कि वो एक आदर्श MIL/पत्नी /बहन नहीं हो सकती, लेकिन वह एक महान रानी है। उन्होंने अपने पिता के सपने को आगे बढ़ाया है, उन्होंने क्राउन को बचाया है, हम में से कोई भी जीवन की हर भूमिका को परफेक्शन के साथ नहीं निभा सकता है, भले ही हम उसके लिए प्रर्याप्त हों। कंगना ने आगे कहा की उन्होंने ताज को बचाया है उन्हे एक रानी की तरह ही रिटायर होने दो।
महात्मा गांधी पर साधा निशाना
उसके बाद उन्होंने अपने दोनों ट्वीट के साथ एक तीसरा ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी पर उनके खुद के बच्चों ने बुरे पिता होने का आरोप लगाया था। उन्होने कहा कि कई जगह इसका उल्लेख भी है कि वे अपनी पत्नी को घर से शौचालय साफ करने से मना करने पर घर से बाहर धकेल दिया करते थे। वो एक महान नेता थे जो एक महान पति न हो सके, लेकिन दुनिया माफ कर देती है जब बात एक आदमी की होती है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।