प्रियंका आनंद
हर संत कहे साधु कहे सच और साहस से जिसके मन में अंत में जीत उसी की रहे । कबीर दास के इस दोहे को सच कर दिखाया है फिल्म जगत के महम्मद आमिर हुसेन खान ने। जिन्हे हम सब आमिर खान के नाम से भी जानते है। आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 मुंबई हुआ था। आज उनका जन्मदिन है। उनके पिता का नाम ताहिर हुसैन और माता का नाम खिनत हुसैन है। वह अपने परिवार के सबसे बडे बेटे है। उनके परिवार में उनके अलावा उनके छोटे भाई – फैखन खान और उनकी दो छोटी बहने – फरहाद और निखत भी है । आमिर खान ने अपनी पढाई मुंबई के एक स्कुल से प्राप्त करी थी ।
शुरुआती दौर में परिवार की माली हालात ठिक ना होने के कारण उनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पडा। आमिर खान के पिता ने फ्लिम जगत में एक खास जगह हासिल करी थी। लेकिन इसके बावजुद वह नही चाहते थे कि आमिर खान फिल्म जगत में आए। इन सब के बावजुद आमिर खान ने फ्लिमी जगत की ओर अपना रुझान दिखाया और केसर बीरा नामक गुजराती नाटक से आमिर खान ने केमरे की ओर अपनी रुची दिखाई।
यह भी देखें – राहुल गांधी ने अडानी पर संपत्ति में इजाफे को लेकर साधा निशाना
हालाकी शुरुआती दौर में आमिर खान को सफलता हासिल नही हुई बावजुद इसके उन्होंने हिम्मत नही हारी और ना ही अपने हौसले में कोई कमी आने दी। जिंदगी के उतार चढाव के बावजुद भी उन्होंने अपने हौसले को कायम रखा और रात दिन मेहनत करी । जिसके परिणाम स्वरुप आज हम सब उन्हें #mr.perfectionist के नाम से भी जानते है। शुरुआती दौर में आमिर खान अपने चाचा जान के साथ सहकारी की बदौलत काम करते थे। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और कयामत से कयामत तक से उनको सफलता हासिल हुई। फिर तो मानो जैसै आमिर खान ने कभी पीछे मुढ कर नही देखा। उनका बहुत ही लोकप्रिय गीत- पापा कहते है बडा नाम करेगा को युवाओं ने काफी सरहाया जिसके परिणाम स्वरुप आमिर खान ने युवाओं के दिलों में एक खास जगह बनाई।
जो जीता वही स्किंदर, अंदाज अपना अपना, हम है राही प्यार के, मन,लगान,सरफरोश, रंग दे बसंती, दिल चाहता है जैसी फिल्मों से उन्हें सफलता हासिल हुई। एक दशक के बाद आमिर खान ने तारे जमीन पर फिल्म बनाई जिससे उन्हे काफी सफलता प्राप्त हुई। उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर एक कार्यक्रम भी बनाया जिसका नाम सत्यमेव जयते रखा गया। जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया। उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता थी जिससे उनकी शादी 18 अप्रैल 1986 में हुई लेकिन किसी कारणवश वह कामयाब ना हो सकी और सन्र 2002 में वह अलग हो गये फिर फिल्म लगान के दौरान उनकी मुलाकात किरण राव से हुई। इन सब के बावजुद उन्होंने अपने फिल्मी करियर और निजी जीवन दोनों में एक खास मुकाम हासिल करा है। एसे नायक को हम दिल से सलाम करते है।
देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल अपनी पत्रिका टीवी (APTV Bharat) सब्सक्राइब करे ।
आप हमेंTwitter , Facebook , औरInstagram पर भी फॉलो कर सकते है।