Saturday, January 11, 2025
Homeअन्यIndependence Day : विजय नगर में भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाया स्वतंत्रता...

Independence Day : विजय नगर में भारतीय सोशलिस्ट मंच ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 

अपनी पत्रिका ब्यूरो 
गाजियाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच के प्रदेश सचिव सनी गुर्जर ने विजय नगर बुद्ध विहार की गली नंबर एक में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर आज़ादी की लड़ाई में शहादत देने वाले क्रांतिकारियों को याद किया गया। देशभक्ति गीत गाकर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि देश और समाज के लिए सब कुछ कुर्बान करने की सोच के साथ आगे बढ़ा जाएगा। क्षेत्र में भारतीय सोशलिस्ट मंच की विचारधारा का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

ध्वजारोहण करते हुए सनी गुर्जर ने कहा कि देश की आज़ादी में जिन क्रांतिकारियों ने अपना अब कुछ न्योछावर का दिया। आज उनके बलिदान को याद करने का दिन है। देश की आज़ादी में हमने बहुत कीमत चुकाई है। उन्होंने कहा आज फिर से आज़ादी वाली दशभक्ति की जरुरत है। दिखावे की देशभक्ति से काम नहीं चलेगा। देश के लिए सच्चे मन से काम करना होगा। प्रसाद ऋतु चौधरी, विद्यानंद चौधरी, और क्षेत्र के काफी युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और देशभक्ति के नारे लगाए।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments