Haryana : जब मीरा का भात भरने पहुंच गया पूरा गांव

बहन भाई का रिश्ता ऐसा रिश्ता है कि जिसमें आत्मीयता होती है समर्पण होता है और त्याग होता है। हिन्दू धर्म में रक्षा बंधन के अलावा शादी समारोह में भात भरने की ऐसी परम्परा है जिसमें बहन को भाई की याद आती है। उसे अपने मायके वाले याद आते हैं।

नरसी का भात तो पूरी दुनिया जानती है पर हरियाणा में एक ऐसा भात भरा गया कि फिर से नरसी के भात की यादें ताजा हो गईं। दरअसल नेठराना भादरा के ग्राम वासियों ने गांव की बेटी का ऐसा भात भरा कि यह भात समाज के लिए एक मिसाल बन गया। दरअसल इस गांव की बेटी मीरा का पति गुजर चुका है सिर्फ 2 बेटियां हैं। मीरा भाई और पिता जोराराम दोनों का निधन हो चुका है।

दरअसल मीरा भात का न्योता देने नेठराना पहुंची और अपने  भाई की छोटी सी कुटिया को तिलक लगाकर कुटिया को भात का न्योता देकर अपने ससुराल लौट गई। यह बात जब ग्रामवासियों को पता चला तो सबने इकट्ठे होकर निर्णय लिया कि गांव की बेटी हमारी बेटी है। पूरा गांव इकठ्ठा हुआ और लगभग 7 लाख रुपए का नगद भात,  बान, कन्या दान और कपड़े समेत लगभग 10 लाख रुपए का भात इस गांव की बेटी के भरा है। इस भात की चर्चा चारों ओर हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.