केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि वह सहारा सोसायटी में पैसा जमा करने वाले देशभर के लोगों को खुशखबरी देना चाहते हैं कि जिन-जिन लोगों ने अपना पैसा जमा किया था वापस दिया जाएगा
हरिद्वार में ऋषिकुल मैदान में हुए सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहारा सोसायटी में देश के दस करोड़ जमाकर्ताओं को उनकी रकम वापस मिलेगी। उन्होंने जमाकर्ताओं से अपनी रकम वापस मांगने के लिए सहारा सोसायटी में मांग पत्र देने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि वह सहारा सोसायटी में पैसा जमा करने वाले देशभर के लोगों को खुशखबरी देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सहारा सोसायटी में जिन-जिन लोगों ने अपना पैसा जमा किया था वापस दिया जाएगा।
कोर्ट की ओर से पैसा वापस करने का निर्णय दे दिया गया है। जिससे सहारा ग्रुप के जमाकर्ताओं को पैसा वापस दिलाया जाएगा। उन्होंने देशभर के जमाकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वह सोसायटी को अपना मांग पत्र भेज दें। सत्यापन कार्य होने के बाद तीन से चार महीने में ही पैसा वापस देने की व्यवस्था हो जाएगी।